सर्व प्रथम सभी को मां भगवती के नवरात्रो के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाऐं
परिवार मे एकता व प्यार के लिये व दैविक शक्तियों के सग्रहण के लिये ही नवरात्र पर्व पर सनातनधर्म प्र्रेमी लोग अपने घर मे मां भगवती का पूजन करते है । मां कि कृृपा से इन नो दिनों मे व्रत -तप व जप से लोग अदभूत शक्ति का सग्रहण करके अपने हर अभिष्ठ कि पूर्ति करते है।
हम सभी को यदि भारत को विश्व गुरू बनाना है तो सभी नागरिको का यह परम कर्तव्य है कि इन नो दिनांे तक बाजार मे भी कुछ भी गलत वस्तु उपभोग नही करे । हर वस्तु को जांच परख कर ही यदि हम उपयोग करे तो निसेन्दह हम भीतर और वाहर शुद्धि बना कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मे सफल हो सकेंगे ।
नवरात्रो मे शक्ति का करे सग्रहण तभी भारत बन सकेगा विश्व गुरू :